राजीव गांधी कांप्लेक्स में अतिक्रमण का अंधेरगर्दी
देहरादून
राजीव गाँधी कांप्लेक्स ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल में व्यवसायिक दुकानो के बाहर दुकानदारों ने अतिक्रमण की सीमाएं लांघकर ऐसा तांडव मचा रखा हैं कि ऊपर तहसील।जाने वाले और भी विभाग है लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कुछ बोलने पर गाली देने पर और झगड़ा करने के लिए तैयार हो जाते है लोगो को आने पर ऐसा लगता है की जैसे आप दिल्ली के जनपथ मार्किट में आ गए हैं।

विश्वस्त सूत्रों से वार्ता करने पर पता चला कि
वे सभी नगर निगम देहरादून को वार्षिक टैक्स देते हैं, किन्तु उसके परिसर मे गंदगी का अंबार ऐसे लगा है जैसे complex न होकर निरंजनपुर मंडी हो कितनी सफाई होती है इसका संज्ञान यहाँ आने पर पता चलता है। शहर का महत्वपूर्ण कांप्लेक्स इस दयनीय स्थिति में है इसका संज्ञान नगर निगम मेयर और नगर आयुक्त भ्रमण करके उचित कार्यवाही करना चाहिए।
