देहरादून:
SENCO gold & Diamond शोरूम का उद्घाटन सुपर एक्ट्रेस विद्या बालन द्वारा राजपुर रोड पर किया गया । उन्होंने गढ़वाल की प्रसिद्ध नथ पहनकर चार चांद लगा दिए और अपने प्रशंसकों की मांग पर काफी आभूषण पहनकर शोरूम की शोभा निखार कर सबको चकाचौंध कर दिया । यहां की पिछोर भी पहनकर गढ़वाल संस्कृति की शोभा बड़ा दी।
एक प्रशंसक ने उनकी बनाई फोटो फ्रेम भेट की वो फोटो देखकर बहुत ही भावुक हो गई। उसको सधन्यवाद दिया और उत्तराखंड के लोगों को बहुत सारा प्यार दिया और कहा कि मुझे देहरादून आकर बहुत अच्छा लगा है खास तौर से यहां के प्रशंसकों से मिलकर मैं उत्साह से ओतप्रोत हो गई हो।

